कोरोना वायरस के 35 वर्षीय एक संदिग्ध मरीज ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की सातवीं मंंजिल से कूदकर आत्महत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि मृतक पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले का रहने वाला था।
जो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से लौटा था।
मृतक में कोरोना संदिग्ध लक्षण के चलते उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया था।
पुलिस उपायुक्त डिफेंडर आर्य ने कहा कि वह मरीज बुधवार को ही सिडनी से एयर इंडिया की उड़ान से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा और सिर में दर्द होने की शिकायत की थी।
जिसके बाद उसे सफदरजंग अस्पताल की सातवीं मंजिल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल पहुंचने के कुछ ही मिनट बात उसने सातवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी।
अस्पताल की ओर से मृतक कोरोना वायरस का मरीज था या नहीं इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
चिकित्सकों का कहना है कि मरीज के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।