सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने पीएम नरेंद्र मोदी से लगाई न्याय की गुहार, पढ़े पूरी खबर | Nation One
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो मीहने होने वाले हैं। उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए अभी तक कोशिश जारी है। फैंस और बॉलीवुड के कुछ स्टार्स के बाद अब उनकी फैमिली ने भी इस मामले में जोर देना शुरू कर दिया है। वहीं सुशांत की चर्चित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवती ने एक वीडियों जारी कर न्याय की मांग की।
वहीं अब इस मामलें में सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने एक पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने इस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा, ”मेरा दिल कहता है कि आप सच के साथ खड़े होते हैं। हम बहुत ही सामान्य परिवार से हैं। जब मेरे भाई बॉलीवुड में थे उनके पास कोई गॉडफादर नहीं था और न ही हमारे पास इस तरह की कोई शख्सियत है।”
https://www.instagram.com/p/CDVGI7hFxSJ/?utm_source=ig_embed
उन्होंने आगे लिखा कि आप से निवेदन है कि आप तत्काल इस केस की जांच कराएं और इस बात का सुनिश्चित करें कि हर चीजें सही तरीके होंगी और सबूतों के साथ किसी तरह का छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा। उम्मीद है कि न्याय की जीत होगी। इस पोस्ट को शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा, ”मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और मैं पूरे मामले की तत्काल जांच का अनुरोध करती हूं। हमारा भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है और न्याय की उम्मीद करते हैं।” श्वेता ने इस पोस्ट को पीएम नरेंद्र मोदी, पीएमओ इंडिया को टैग किया है।
सुशांत के निधन के बाद श्वेता सोशल मीडिया पर लगातार मुहिम छेड़े हुए हैं। साथ ही वो अपने भाई से जुड़ी कई यादें भी साझा कर रही हैं। इससे पहले श्वेता ने एक पोस्ट साझा किया, जिसमें एक व्हाइट बोर्ड दिख रहा है। सुशांत 29 जून से अपने दिन की शुरुआत कैसे करने वाले हैं इसकी पूरी प्लानिंग बोर्ड पर लिखी हुई थी।