Sushant Singh Case : संदीप सिंह के दावों का पर्दाफाश, कॉल डीटेल से सामने आई ये बड़ी बात | Nation One
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच का आज पांचवां दिन है। सीबीआई की तहकीकात रोजाना नया मोड़ ले रही है, कई तरह के खुलासे सामने आ रहे हैं। सीबीआई हर एंगल से सुशांत केस की जांच कर रही है। जल्द सीबीआई सुशांत की साइकलॉजिकल अटॉप्सी कराएगी। सीबीआई ने सोमवार को कूपर अस्पताल के उन डॉक्टरों से भी पूछताछ की जिन्होंने सुशांत की बॉडी का पोस्टमार्टम किया था। इसके अलावा सीबीआई किसी भी वक्त रिया चक्रवर्ती और उनकी फैमिली को समन भेज पूछताछ के लिए बुला सकती है।
वहीं सुशांत को अपना करीबी दोस्त बताने वाले फिल्ममेकर संदीप सिंह की कॉल डिटेल्स सामने आई हैं। जिससे बड़ा खुलासा ये हुआ है कि पिछले 1 साल में संदीप सिंह और सुशांत सिंह राजपूत के बीच में कोई भी बातचीत नहीं हुई थी। बता दें, सुशांत के परिवार ने भी संदीप सिंह पर सवाल उठाए हैं।
संदीप और सुशांत के बीच आखिरी बार बात 1 सितंबर 2019 में हुई थी। सुशांत की मौत के बाद संदीप सिंह अचानक एक बार फिर चर्चा में आ गए क्योंकि सुशांत की बॉडी के साथ हॉस्पिटल और मॉर्चरी में भी संदीप दिखाई दिए थे। सवाल यह भी है कि जब संदीप खुद को सुशांत का नजदीकी दोस्त बताते हैं तो आखिर इतने महीनों से उनके बीच कोई संपर्क क्यों नहीं था।
बता दें कि संदीप सिंह के कॉल डीटेल से यह साफ होता ही है कि वह सुशांत के संपर्क में नहीं थे। इसके साथ ही इस डीटेल से यह भी पता चला कि संदीप और कांग्रेस नेता संजय निरूपम संपर्क में थे।
वहीं संदीप के कॉल डीटेल से यह भी पता चला है कि वह सुशांत की बॉडी ले जाने वाली ऐम्बुलेंस के ड्राइवर अक्षय बंडगार के भी संपर्क में थे। संदीप ने अक्षय को पहला कॉल 14 जून को सुशांत के निधन वाले दिन किया था जबकि उनका अगला कॉल 16 जून को सुशांत के निधन के 2 दिन बाद किया जाता है। अब सवाल यह है कि 15 जून को सुशांत के अंतिम संस्कार के बाद भी 16 जून को संदीप सिंह ने ऐम्बुलेंस ड्राइवर को कॉल क्यों किया था।