Surya Nutan: ना बिजली की कटोती, ना महंगाई की मार,केवल सूर्य की रोशनी करता है कैद, बिना धूप में बैठे दिन के तीन वक्त ये चूल्हा देगा फ्री में खाना | Nation One

Surya Nutan

Surya Nutan: आजकल महंगाई आसमान छू रही है। कभी पेट्रोल के दाम बढ़ते है तो कभी रसोई गैस के। लेकिन अब इस महंगाई का तोड़ खुद देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी लेकर आई है। जी हां, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक जबरदस्त घर के अंदर इस्तेमाल किए जान वाले चूल्हे को पेश किया है।

बता दें कि यह चूल्हा घर के बाहर लगे पैनल से सोलर एनर्जी स्टोर कर लेता है, जिससे आप बिना धूप में बैठे दिन के तीन वक्त फ्री में खाना पका सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में इस सौलर चूल्हें पर पका खाना परोसा गया।

Also Read: PM Modi Meets CM Dhami: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री से की शिष्टाचार भेंट, राज्य के विकास के लिए रखें ये महत्तवपूर्ण बिंदू | Nation One

इस दौरान पुरी ने कहा कि इस चूल्हे को खरीदने की लागत के अलावा रख-रखाव पर कोई खर्च नहीं है और इसे पारंपरिक ईंधन के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। फरीदाबाद में IOC के अनुसंधान और विकास विभाग ने विकसित किया है।

बता दें कि, यह चूल्हा सौर कुकर से अलग है, क्योंकि इसे धूप में नहीं रखना पड़ता है। वहीं इस सूर्य नूतन से चार लोगों वाले परिवार के लिए तीन टाइम का खाना आसानी से बनाया जा सकता है।

जानिए कैसे चलता है ये Surya Nutan चूल्हा

इसे लेकर एस एस वी रामकुमार ने कहा कि चूल्हे को ‘सूर्य नूतन’ नाम दिया गया है। वैसे यह सूर्य नूतन चूल्हा एक केबल से कनेक्ट होता है। यह केबल छत पर लगी हुई सोलर प्लेट से जुड़ी होती है।

सोलर प्लेट से जो ऊर्जा पैदा होती है, वह केबल के जरिए चूल्हे तक पहुंचती है। इस ऊर्जा से ही सूर्य नूतन चलता है। सोलर प्लेट सौर ऊर्जा को पहले थर्मल बैटरी में स्टोर करती है। इस ऊर्जा से रात में भी खाना बनाया जा सकता है।

क्या होगी इस चूल्हे की कीमत

दरअसल इस चूल्हे की लाइफ 10 साल है। और इसकी कीमत 18,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच होगी।

Also Read: Shamshera: Sanjay Dutt का रुह कंपाने वाला लुक आया सामने, फिल्म का TEASER देख उड़ जाएंगे होश | Nation One

बता दें कि इस पर सरकारी सब्सिडी भी दी जाएगी। जिससे इसकी कीमत 10,000 रुपये से 12,000 रुपये के बीच आ सकती है। देखा जाए तो एक साल में एलपीजी गैस सिलेंडर पर जितना खर्च करते है उससे कम होगी कीमत।