Surya Grahan 2020 : देहरादून में दिखा रिंग ऑफ फायर, दिन में छाया अंधेरा | Nation One
देहरादून में आज कुछ पल के लिए रोशनी लगभग खत्म हो गई, जब आसमान में वलयाकार सूर्यग्रहण ने अपना पूर्ण रूप लिया। लोग भी इस अद्भुत सूर्यग्रहण को देखकर चकित रह गए।
जानकारी के अनुसार नैनीताल में चंद्रमा ने सूरज के 96 फ़ीसदी हिस्से को ढक लिया, वहीं चमोली, गोपेश्वर, नई टिहरी, जोशीमठ और देहरादून में चंद्रमा ने सूरज के 99 फ़ीसदी हिस्से तक को ढक लिया। यानी इन जगहों पर पूर्ण वलयाकार सूर्यग्रहण देखा गया।
मौसम खराब होने के कारण कई जगह लोग सूर्याग्रहण नहीं देख पाए। राज्य के बाकी हिस्सों में आंशिक सूर्यग्रहण ही दिखा।
बता दें कि उत्तराखंड में सवेरे 10:25 बजे से सूर्य ग्रहण शुरू हुआ और 12:08 बजे के आसपास ये अपने चरम पर था। वहीं 1:54 बजे के आसपास सूर्य ग्रहण खत्म होगा।