चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना इस बार आईपीएल 2020 का हिस्सा नहीं होंगे। वह भारत लौट आए हैं। सीएसके ने ट्विटर पर उऩ्हें आइपीएल से बाहर किये जाने की जानकारी दी गई है।
ट्वीट में लिखा गया है कि रैना निजी कारणों की वजह से आईपीएल 2020 का हिस्सा नहीं रहेंगे। सीएसके की पूरी टीम इस मुश्किल समय में उनके और उनके परिवार के साथ है। सोशल मीडिया पर जैसे ही रैना के बारे में ये खबर आई है फैन्स हैरान और चकित हैं। हालांकि अभी रैना के टूर्नामेंट से बाहर होने का खुलासा नहीं हो पाया है। बता दें कि रैना टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। आपको बता दें, इस बार आईपीएल यूएई में खेला जाना है।
अभी हालांकि रैना के तरफ से इस बार में कोई ट्वीट नहीं आया है। रैना के फैन्स उनकी तरफ से ट्वीट का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि सीएसके टीम के 12 सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए हैं जिसमें एक भारतीय तेज गेंदबाज भी शामिल है। सीएसके टीम का क्वारंटीन अब एक सितंबर तक बढ़ गया है।
आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है। टूर्नामेंट का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा। अभी 15 अगस्त को ही रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। रैना के साथ-साथ एम एस धोनी ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।