अयोध्या के धन्नीपुर गांव में सुन्नी वक्फ बोर्ड को मिलेगी जमीन
राम मंदिर ट्रस्ट के ऐलान के बाद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन दिए जाने का प्रस्ताव पास कर लिया है। आपको बता दें कि अयोध्या के सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव में योगी सरकार द्वारा सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन दिए जाने का फैसला किया है।
पीएम मोदी ने बुधवार को लोकसभा सत्र के दौरान राम मंदिर ट्रस्ट को “श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र” के नाम से बनाए जाने का फैसला लिया और इसके लिए 67 एकड़ भूमि दिए जाने की घोषणा की। साथ ही देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे जिनमें से एक दलित समाज से होगा।