
सुल्तानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो शातिर चोर गिरफ्तार | Nation One
सुल्तानपुर में स्वाट टीम और जयसिंहपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बिहार के रहने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर इनके पास से घर से चोरी किया गया भारी मात्रा में जेवरात बरामद किया है।
यह भी पढ़ें : जमीन पर कब्जे की शिकायत करने पर शिकायतकर्ता के पति का ही कर दिया चालान
बताते चलें कि पकड़े गए दोनों शातिर चोर बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं। सुल्तानपुर में ये दोनों डेरा बनाकर रहते थे। दिन में बच्चों के खिलौने बेचने के बहाने ये दोनों रेकी करते थे और उसके बाद रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
चोरी किये गए सोनारों की दुकान पर बेचकर ये अपना खर्च चलाते थे। इसी की सूचना मिलने पर पुलिस ने इनपर निगाह रखनी शुरू की और बीती रात जयसिंहपुर के हालापुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।
यह भी देखें : Kisan Andolan : पुलिस की हिम्मत है कि वो किसानों के ट्रैक्टर को रोक ले – Rakesh Tikait
पुलिस ने इनके पास से सोने की एक चैन, दो अंगूठी, दो माथबेंदी, एक जोड़ी कान का झाला, चांदी की दो पाजेब, तीन जोड़ी पायल, आठ जोड़ी बिछिया, चांदी के चार सिक्के, चांदी का गुच्छा और 3900 रुपया नगद बरामद किया है।
पुलिस की माने तो इनपर जयसिंहपुर कोतवाली में 3 मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस दोनों चोरों को जेल भेज रही है।