
सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे है गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली
बस्ती सड़कों पर बेधड़क मौत बनकर दौड़ रहे ओवरलोड गन्ना लदे वाहन जिला प्रशासन रोकने में नाकाम दिखाई दे रहा है। यही नजारा देखने को मिला टिनिच कप्तानगंज मार्ग तेनुई मंदिर चौराहे से गुजरती ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राले। पिछले गत दिनों बभनान बाजार में ट्रेक्टर ट्राला पलटने से दो लोगों की मौत हो चुकी है, फिर भी प्रशासन इन वाहनों को रोकने में नाकाम दिखाई दे रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि ट्रैक्टर ट्रालियों का ना तो कोई पंजीयन होता है ना ही सरकार को टैक्स देती है। सिर्फ जुगाड़ के सहारे सारा काम चलता रहता है और आश्चर्यजनक की बात यह है कि दुबौला पुलिस चौकी से होकर गुजरती है।
इन ओवरलोड ट्रैक्टर डायलॉग को देखकर भी दुबौला पुलिस चौकी की पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। यह चिंता का विषय बना है। ओवरलोड वाहन गन्ने से लदे वाहन हादसे हो जाम का सबब बनते नजर आ रहे हैं। जिसका खामियाजा सड़क पर चलते हुए राहगीर और मुख्य मार्ग के किनारे दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है। ओवरलोड वाहनों से यातायात भी प्रभावित होता है। यही नहीं सड़क पर चलने वाले वाहन को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती है। अगर ओवरलोड वाहनों के ऊपर और कठोर कार्यवाही नहीं की गई तो कप्तानगंज टिनिच मार्ग पर किसी बड़े हादसों को इनकार नहीं किया जा सकता।
बस्ती युपी से रत्नेश्वर मिश्र की रिपोर्ट