अचानक खेत में आसमान से गिरा बम, डर से इधर-उधर भागने लगे ग्रामीण
खड़गपुर: पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा के वायुसेना स्टेशन में जवान प्रतिदिन की तरह लड़ाकू विमान से युद्ध अभ्यास कर रहे थे। लेकिन बम फेंकते समय वायुसेना के जवान का टार्गेट प्वाइंट फेल हो गया। बम टार्गेट प्वाइंट से एक किलोमीटर दूर एक खेत में जा गिरा। जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गयी और वे इधर-उधर भागने लगे।
गौरतलब है कि झाड़ग्राम जिला अंतर्गत सांकराइल थाना के दुतकुंड़ी इलाके में कलाईकुंडा वायुसेना के अभ्यास के दौरान बम फेंकने के लिए टार्गेट प्वाइंट चिह्नित किया गया है। लेकिन अभ्यास के दौरान बम को टार्गेट प्वाइंट पर फेंकने के दौरान चूक हुई। बम टार्गेट प्वाइंट से करीबन एक किलोमीटर दूर राजाबांध गांव के एक खेत में जा गिरा। हालांकि बम के गिरने के दौरान खेत के आसपास कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। बम खेत में जिस जगह पर गिरा, उस जगह पर एक बड़ा-सा गड्ढा हो गया।
बताया जा रहा है कि जमीन गीली होने के कारण बम जमीन के काफी गहरे हिस्से में धंस गया। घटना के बाद कलाईकुंडा के वायुसेना के अधिकारी और बम निरोधी दस्ते की टीम जमीन के अंदर धंसे बम को सुरक्षित निकालने या निष्क्रिय करने की कोशिश में जुटी है। कलाईकुंडा वायुसेना के जवान और स्थानीय पुलिस ने बम गिरनेवाली जगह को घेर रखा है। ताकि ग्रामीण उस इलाके में पहुंच नहीं सकें और किसी भी तरह के जोखिम की चपेट में नहीं आ जाये।
इधर, खेत में बम गिरने और बम खेत के अंदर मौजूद होने के कारण ग्रामीणों में काफी दहशत है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक खेत से बम नहीं निकलता या फिर निष्क्रिय नहीं होता, तब तक उन लोगों की चिंता दूर नहीं होगी।
खड़गपुर, पश्चिम बंगाल से जय चौधरी की रिपोर्ट