दिल्ली के जाकिर नगर में लगी अचानक आग, पांच लोगों की मौत, 11 घायल
दिल्ली: दिल्ली में आग की घटनाए थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर से दिल्ली में आग की घटना सामने आई है। जहां दिल्ली के जाकिर नगर के एक बहुमंजिला इमारत में अचानक आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विक्राल रूप धारण कर दिया। आग की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई है वहीं 11 लोगों के घायल होने की खबर हैं।
यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: बच्चों को लेकर स्कूल जा रही मैक्स वाहन गिरी खाई में, नौ बच्चों की मौत, नौ घायल
जानकारी के अनुसार यह आग जाकिर नगर इलाके की एक बहुमंजिला इमारत में लगी। हादसा बीती देर रात को हुआ। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और देर तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया गया।