मनाली के बाहंग गांव में लगी अचानक आग, लाखों का सामान जलकर राख, चार परिवार बेघर
मनाली: हिमाचल प्रदेश के मनाली उपमंडल के बाहंग गांव में शनिवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब लकड़ी के खोखे में अचानक आग लग गई। जिससे 20 सदस्य सर्दी के मौसम में बेघर हो गए। बता दें कि बाहंग गांव में लकड़ी के खोखे में नेपाली मूल के लोग पशुपति लामा, निगम लामा, राम बहादुर ,गणेश अपने परिवारों के साथ रह रहे थे। शनिवार शाम को अचानक एक खोखे में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने चार खोखो को अपनी चपेट में ले लिया। लोग अपनी जान बचाने में तो सफल रहे, लेकिन अंदर से वो एक तिनका भी नहीं निकाल पाए।
यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘ठाकरे’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, पहले दिन ही कमाए इतने करोड़
बता दें कि आग लगने का मुख्य कारण अभी तक बिजली का शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है। आग लगने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। वही वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। वही मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग ने कड़ी मश्कत से आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने से जान की कोई हानि नहीं हुई है लेकिन इससे कई लोगों को घर बेघर हुए है और लाखों का सामान जलकर राख हुआ है।
यह भी पढ़ें: j&k: त्राल में आतंकियों ने सेना के कैंप को बनाया निशाना, ग्रेनेड हमले के बाद की फायरिंग
एसडीएम रमन घरसंगी ने बताया कि अचानक आग अगने से 4 लकड़ी के खोखा राख हुए, जिससे नेपाली मूल के 4 परिवार के 20 लोग बेघर हुए। प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार के लिए राशन व कुछ दिनों के लिए रहने का इंतजाम कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। प्रारंभिक दृष्टि में शॉट सर्किट का अंदेशा लगाया जा रहा है।प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को हर संभव फौरी राहत दे दी गई है।