
उत्तराकाशी का ऐसा गांव जहां आजादी के बाद पहली बार पहुंची गाड़ी,लोगों के चहेरे पर दिखी खुशी
उत्तरकाशी: आजादी के 72 साल बीतने के बाद आज भी उत्तराखंड के कई एेसे गांव है जो सुखसुविधाओं से वंचित है। आज भी कई ऐसे गांव है जहां अभी तक सड़क की कोई सुविधा नही है। वहां के लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलकर अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए बाजार आना पड़ता है। ऐसे में अगर किसी की अचानक तबियत भी खराब हो जाए तो उनको गांव से अस्पताल लाने में बहुत समय लग जाता है। आज भी वहां के लोग इसी आस में जी रहे है कि कभी तो उनके गांव में सड़क आएगी। ऐसे में अगर किसी गांव में पहली बार गाड़ी पहुंचेगी तो वहां के लोगों की खुशी का कोई ठिकाना ही नही रहेगा।
ग्रामीणों ने कहा कि विजयदशमी के दिन विधिवत रूप से गांव…
आपको बता दे कि उत्तरकाशी के असी गंगा घाटी के नौगांव के लिए शुक्रवार का दिन खुशियों भरा रहा है। सुदूरवर्ती इस गांव में पहली बार गाड़ी पहुंची तो लोगों की खुशी कई गुना बढ़ी। ग्रामीणों ने कहा कि विजयदशमी के दिन विधिवत रूप से गांव तक गाड़ी पहुंचने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: एक बार फिर देवभूमि हुई शर्मसार, शिक्षक ने पौड़ी की छात्रा से किया रेप और फिर…!
गाड़ी के गांव में पहुंचने से पुरे गांव के लोगो के चेहरे…
असी गंगा घाटी में संगम चट्टी से लेकर नौगांव तक में पीएमजीएसवाई की सड़क 2012 से स्वीकृत थी। सड़क का निर्माण बेहद ही धीमी गति से चल रहा था। इस कारण नौगांव के ग्रामीणों को पांच किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा था। बीते वर्ष तक यह सड़क केवल गजोली तक पहुंच सकी। इस बार बीते शुक्रवार को सड़क गांव तक पहुंची। गाड़ी के गांव में पहुंचने से पुरे गांव के लोगो के चेहरे में एक अलग ही खुशी की झलक देखने को मिल रही है।
जरूर पढ़ें: दु:खद: चिन्यालीसौड में गहरी खाई में गिरा मैक्स वाहन, चार की मौके पर मौत,6 घायल…
सड़क सुविधा न होने के कारण ग्रामीणों को संगम चट्टी…
इसके बाद एक वाहन चालक गांव तक गाड़ी ले गया, जिसे देख कर ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ग्रामीण कृषक बलवीर सिंह ने बताया कि यह दशहरा नौगांव के लोगों के जीवन में एक नई खुशी जोड़ गया है। सड़क सुविधा न होने के कारण ग्रामीणों को संगम चट्टी तक पहुंचने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।