सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत केस में फिर कहीं ये बड़ी बात | Nation One

भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में हमारा मुंह बंद करने की कोशिश की जा रही है। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि जो हमारी आलोचना कर रहे हैं, जो सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के मामले में चेहरे बेनकाब हो रहे हैं। वह हमारा मुंह बंद करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग ‘बॉलीवुड के गैगस्टर्स’ के रूप में चिह्नित होने के लायक है।

बता दें कि इससे पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सबूतों को व्यवस्थित तरीके से मिटाया गया है। भाजपा के राज्यसभा सांसद ने ट्वीट कर कहा था, ‘सबूतों को व्यवस्थित तरीके से मिटाया गया। इसके लिए मेहनत से सबूतों के पुननिर्माण की जरूरत है। एसएसआर का अगले दिन ही दाह-संस्कार कर दिया गया था, सबसे मुश्किल कूपर अस्पताल की ऑटोप्सी रिपोर्ट का दोबारा मूल्यांकन करना है। इसलिए सीबीआई द्वारा एकत्रित परिस्थितिजन्य सबूत और कबूलनामे के बीच इस अंतर को भरना होगा।’