![बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ छात्रों ने निकाली रैली](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2020/03/fdsfdfgdfgdf.jpg)
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ छात्रों ने निकाली रैली
ख़बर यूपी के अमेठी से है, जहां स्कूली छात्र छात्राओं ने शहर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ रैली निकालकर व नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया।
शहर स्थित सेपियन कान्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल व अध्यापकों के साथ छात्र छात्राओं ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। इनकी भ्रूण हत्या नहीं होनी चाहिए। इन्हें खूब शिक्षित करें और बेटों की बराबरी का दर्जा देना चाहिए।
प्रिंसिपल देवमणि उपाध्याय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 में पानीपत की एक सभा में नारा दिया था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आज हम लोग उसी नारे को आत्मसात कर लोगो को जागरूक कर रहे हैं कि बेटी बेटे में भेदभाव न करें।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट