छात्रों को ऐसी शिक्षा दी जाए जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके : निशंक | Nation One

शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि छात्रों को ऐसी शिक्षा दी जाए जिससे वे आत्‍मनिर्भर बन सके। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनीवर्सिटी- इग्‍नू के 34वें दिक्षांत समारोह को वर्चुअली सम्‍बोधित करते हुए रमेश पोखरियाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति का मुख्‍य उद्देश्‍य छात्रों को आत्‍मनिर्भर बनाना और व्‍यवासायिक शिक्षा में सृजनात्‍मक बदलाव लाना है। 

उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2035 तक शिक्षण संस्‍थाओं में छात्रों के 50 प्रतिशत प्रवेश के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने की दिशा में विश्‍वविद्यालय निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।  

नई शिक्षा नीति 2020 के एक महत्‍वपूर्ण भाव इच्‍छा आधारित क्रेडिट प्रणाली का उल्‍लेख करते हुए शिक्षामंत्री ने कहा कि इससे छात्रों को अपनी पसंद के पाठ्यक्रम चुनने और पढाई छोडने के बाद भी अपनी शिक्षा पूरी करने की सुविधा उपलब्‍ध है। 

उन्‍होंने विश्‍वविद्यालयों से कहा कि वे देश की आवश्‍यकताओं के अनुरूप नए कार्यक्रमों पर विचार करते समय वर्तमान स्‍नातक और स्‍नातकोत्‍तर कार्यक्रमों को और बेहतर बनाने पर ध्‍यान दे ताकि शिक्षा के साथ-साथ रोजगार भी उपलब्‍ध हो।