छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर छात्रों ने कॉलेज प्रशासन और समाज कल्याण अधिकारी से लगाई गुहार
चन्दौली| पालीटेक्निक कालेज में अध्ययनरत काफी संख्या में छात्रों को इस वर्ष छात्रवृत्ति नहीं मिली है। छात्रों ने इसको लेकर कालेज प्रशासन के साथ ही समाज कल्याण अधिकारी से गुहार लगाई। लेकिन अफसरों ने सिर्फ आश्वासन देकर लौटा दिया। इससे नाराज दर्जनों की संख्या में छात्र सोमवार की दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंचे। छात्रों के समूह को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने मुख्य गेट बंद कर दिया। ऐसे में छात्रों ने गेट पर हंगामा शुरू कर दिया।
जिलाधिकारी के मौजूद न रहने पर कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी रामप्रसाद ने छात्रों की समस्या सुनी। उन्होंने उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का भरोसा दिलाया। लेकिन छात्र संतुष्ट नहीं हुए और डीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। सूचना के बाद एसडीएम अजय मिश्रा, तहसीलदार फूलचंद यादव और कोतवाल गोपाल जी गुप्ता दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने छात्रों को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन छात्रों ने बिना लिखित आश्वासन के हटने से इन्कार कर दिया। बोले, कालेज प्रशासन और अधिकारी हर बार कोई न कोई आश्वासन देकर शांत करा देते हैं। लेकिन कोई पहल नहीं की जाती है। इससे छात्रवृत्ति का भुगतान अटका हुआ है।
समाज कल्याण अधिकारी आरके सिंह व पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को कलेक्ट्रेट बुलाया गया। अधिकारियों ने छात्रों से बात की। समाज कल्याण अधिकारी ने आवेदनों की जांच कर पात्र होने पर छात्रवृत्ति दिलाने का भरोसा दिलाया। कहा, हर हाल में छात्रवृत्ति दिलाई जाएगी। समाज कल्याण अधिकारी के आश्वासन पर छात्र मानें। राकेश विश्वकर्मा, अाफताब आलम, राहुल दुबे, अमन मौर्या, प्रकाश यादव, भार्गवी सिंह, प्रियंका, गुलफ्शा बानो, अंकित जायसवाल मौजूद थे।
चंदौली से पवन कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट