गढ़वाल विवि के छात्रों ने फेसबुक पर शुरू किया हैशटैग अभियान, विवि प्रशासन से कर रहे ये मांग | Nation One
हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र संघ द्वारा परीक्षा फार्म भरने की तिथी को आगे बढ़ाने सहित कई मांगों को लेकर कई दिनों से विश्वविद्यालय परिसर में धरना चल रहा था। लेकिन कोरोना महामारी के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के कारण छात्रों को धरना स्थागीत करना पड़ा।
जिसके बाद छात्र संघ ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी मांगों को मनवाने के लिए आई स्टैंड विद स्टूडेंट यूनियन एचएनबीजीयू (I Stand With Student Union HNBGU) अभियान शुरू किया है। जिसको अब गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों का भी समर्थन मिल रहा है।
छात्र संघ पदाधिकारी मुख्य परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को लॉकडाउन के बाद 20 दिन बढ़ाने व एडमिशन की प्रक्रिया को शुरू करने जैसी मांगों के साथ कुछ दिन पहले विवि परिसर में धरना दे रहे थे। लेकिन पांचवें दिन पुलिस प्रशासन से वार्ता के बाद छात्र संघ ने लॉकडाउन की अवधि तक अपने धरने को स्थागित करने का फैसला लिया।
आपको बता दें कि गढ़वाल विश्वविद्यालय में भी कोरोना वायरस के चलते अभी तक छात्रों की परीक्षाएं नही हो सकी हैं। जिसके चलते विश्वविद्यालय परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरवा रहा है, लेकिन छात्र संघ का कहना है कई छात्र ऐसे क्षेत्र में है जहां नेटवर्क की काफी दिक्कत है, ऐसे में उन्हें फार्म भरने में काफी दिक्कत आ रही है। इसलिए ऐसे छात्रों को लॉकडाउन खुलने की अंतिम तिथि से 20 दिन का अतिरिक्त समय दिया जाए, साथ ही छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाए।
वहीं गढ़वाल विविद्यालय के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अंकित उछोली का कहना है कि छात्र संघ पदाधिकारियों ने कोरोना वायरस के चलते आंदोलन बंद किया है, लेकिन ये आंदोलन सोशल मीडिया के माध्यम से आगे बढ़ रहा है। जिसे विवि के और छात्रों का समर्थन मिल रहा है।