मुंडाखेडा कलां गांव में एक ग्रामीण के घर में मगरमच्छ घुसने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू कर उसे एक बोरे में बंद कर लिया। ग्रामीणों की सूचना मिलने के तीन घंटों के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा मगरमच्छ को बाणगंगा में छोड़ दिया गया।
लक्सर के मुंडाखेडा कलां गांव निवासी विजय सिंह मंगलवार रात को परिजनों के साथ घर में सोया था। रात में किसी समय एक मगरमच्छ उसके घर में घुस आया। रात भर मगरमच्छ वहीं पर रहा। सुबह जब विजय व उसके परिजन नींद से जागे तो घर के आंगन में मगरमच्छ को देख उनके होश उड़ गये। विजय व उसके परिजनों ने मगरमच्छ को देख शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर आ गये।
घर के बाहर भागकर परिजनों ने बचाई जान
परिजनों ने घर के बाहर भागकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों ने मगरमच्छ के घर में घुसने की जानकारी वन विभाग को दी, लेकिन सूचना मिलने के घंटों बाद भी वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे। वन विभाग के कर्मचारियों के मौके पर नहीं आने पर हिम्मत दिखाते ग्रामीणों ने स्वयं ही मगरमच्छ को काबू कर एक बोरे में बंद कर लिया।