सनसनीखेज खबर यूपी के अमेठी से है जहां कोरोना पॉजिटिव एक और केस मिलने से पूरे जिले में अफरातफरी मच गई। मौके पर स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम के साथ जिले के अधिकारी भी पहुंचे।
अमेठी पुलिस में तैनात सिपाही राम नगीना यादव निवासी मेहनगर जिला आजमगढ़ से 6 मई को वापस लौटा था। जिस पर उसे 14 दिन के लिए कोरेंटाइन करते हुए अमेठी होटल साईं धाम में रोका गया था।
जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासनिक अमले की हलचल बढ़ गई और तुरन्त उसे सुलतानपुर जिले के कुड़वार एल-1 सेंटर में इलाज के लिए भेजा गया। इस तरह अब अमेठी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 से बढ़कर 6 हो गई।
आपको बता दें कि लॉक डाउन फेज 3 शुरु होने से पहले अमेठी जिला ग्रीन जोन में था। पुलिस ने लॉक डाउन का पालन भी बखूबी कराया। लेकिन फेज 3 शुरु होते ही अजमेर में फंसे हुए 28 लोग एक बस में अमेठी पहुंचे।
सभी 28 लोग मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के निवासी रहे हैं। जिसमे उनकी जांच में पहले 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, वहीं दो दिन बाद फिर उन्हीं में से 2 और पॉजिटिव पाए गए।
जिस पर प्रशासन ने उन्हें सुलतानपुर के कुड़वार में बने कोविड L-1 सेंटर में इलाज के लिए भेज कर मुसाफिरखाना बाज़ार को सील कर पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज करवा दिया था।
वहीं आज एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिलाधिकारी अरुण कुमार ने क्वारेंटाइन सेंटर साईं धाम होटल सहित 1 किलोमीटर के क्षेत्र में कोविड-19 के प्रभाव को रोकने हेतु आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अस्थाई रूप से सील करते हुए मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई है।
वहीं कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए तत्काल की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में 37 सूत्री सूची तैयार कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट