CM योगी का अफसरों को सख्त निर्देश – हर हालत में उठाएं सांसद-विधायकों के फोन | Nation One
यूपी योगी सरकार लगातार अपने अफसरों की बढ़ाई करने में नही थमती थी, वहीं चाहे सांसद हों या विधायक का फोन अफसर नहीं उठाते है। आपको बता दें स्थिति ये है कि सांसद, विधायक, बार-बार उनको फोन करते है। बावजूद इसके अफसर उनका फोन तक रिसीव नहीं करते।
यह पहली बार नही हुआ है, इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आए है। वहीं मामले में शिकायत करने पर मोबाइल में उनका नंबर सेव नहीं होने आदि का बहाना बना दिया जाता है। शासन को सांसदों और विधायकों से लगातार इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर सभी वरिष्ठ अफसरों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रमुख सचिव, संसदीय कार्य जेपी सिंह ने सभी वरिष्ठ अफसरों को ये पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि फोन रिसीव न करने की शासन को लगातार शिकायतें मिल रही हैं। कई अफसर ऐसे हैं, जो सांसद और विधायकों के फोन रिसीव नहीं कर रहे। बाद में ये अफसर मोबाइल में नम्बर सेव न होने का बहाना बनाते हैं।
निर्देशों में प्रमुख सचिव ने कहा है कि अफसर सभी सांसदों और विधायकों का नम्बर मोबाइल में सेव रखें। उनके फोन रिसीव करें, यही नहीं उनके सुझाव और अनुरोध पर प्राथमिकता से कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट : साहिल भारती, ब्यूरो चीफ यूपी