शादी की तैयारियों के बीच चले लाठी-डंडे, पढ़े पूरी खबर
रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। तभी अचानक कई लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आए और ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। घटना में चार लोग घायल हुए हैं।
मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के करौंदी गाँव का है। जहां मांगेराम के पुत्र कुलदीप की शादी कल होनी है। आज मंढा समारोह का आयोजन किया गया था। घर पर मेहमानों का आना शुरू हो गया था। लेकिन समारोह में तब विघ्न पड़ गया जब पड़ोसियों के साथ उनका झगड़ा हो गया।
ग्रामीणों के अनुसार कुलदीप के बड़े भाई राजपाल ने पड़ोस के एक व्यक्ति को दस वर्ष पहले बेटी की शादी में कुछ पैसे उधार दिए थे। आज राजपाल ने उन पैसों की मांग भाई की शादी में इस्तेमाल करने के लिए की। आरोप है कि पड़ोसियों से कहासुनी हो गयी। मामला बड़ा तो दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। गांव के लोगों ने बीचबचाव किया और दोनों पक्षो को अलग किया। कुछ देर बाद दूसरे पक्ष के लोग शादी वाले घर में लाठी-डंडे और लेकर घुस गए और मारपीट शुरू कर दी, मारपीट में दोनों पक्षों में चार लोग घायल हुए हैं। जिनका उपचार रुड़की के सिविल अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर रही है।
रुड़की से रीना मसीह की रिपोर्ट