रुद्रपुर में थाना पुलभट्टा अंतर्गत उत्तराखंड की सीमा पर एसटीएफ ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से आठ कंट्री मेड पिस्टल बरामद की है। एएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि आरोपी किच्छा-सितारगंज में हथियार पहुंचाने आए थे। मुखबिर की सूचना पर वह एसटीएफ के शिकंजे में फंस गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर पूछताछ शुरू कर दी है।
एएसपी ने बताया कि पिछले काफी समय से एसटीएफ को जानकारी मिल रही थी कि बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में हथियार सप्लाई किए जा रहे हैं। रविवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर उत्तराखंड एसटीएफ प्रभारी महेंद्र पाल सिंह ने अपनी टीम के साथ बरेली रोड उत्तराखंड की सीमा पर जाल बिछाया। इसी दौरान उन्हें वहां दो लोग किसी के इंतजार में खड़े मिले। एसटीएफ ने जब उनकी तलाशी ली तो दोनों के पास से आठ कंट्री मेड पिस्टल बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी अब्दुल नहीम पुत्र अमीर अहमद निवासी वार्ड 9 मोहल्ला मस्तान थाना देवरनिया जिला बरेली और उसके पुत्र वसीम अहमद को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि दोनों पिता-पुत्र किच्छा-सितारगंज क्षेत्र में पिस्टल सप्लाई करने के लिए आ रहे थे। सोमवार को एएसपी देवेंद्र पींचा ने थाना पुलभट्टा पहुंच कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि पालिका चुनावों को देखते हुए किसी बड़ी वारदात की योजना से इंकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया है। पुलिस टीम में एसटीएफ प्रभारी महेंद्र पाल सिंह, एसआई केपी टम्टा, कांस्टेबल गोविंद सिंह, महेंद्र गिरि, किशोर कुमार, दुर्गा सिंह और स्थानीय पुलिस के एसआई जितेंद्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबल बबलू गोस्वामी आदि शामिल थे।
चोरी का आरोपी को तमंचे के साथ दबोचा
रुद्रपुर में पुलिस ने चोरी के आरोपी को एक तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से चोरी का मोबाइल फोन और कम्प्यूटर भी बरामद किया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। बीते 11 जनवरी को बरेली रोड स्थित केके कम्युनिकेशन से बदमाशों ने एक कम्प्यूटर, मोबाइल फोन, मॉनीटर और दुकान स्वामी का आधार कार्ड चोरी कर लिया था। रविवार रात पुलिस ने इमरान पुत्र बबलू निवासी आजमनगर थाना शाही जिला बरेली को पुराना बरेली रोड पोस्ट ऑफिस के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का एक तमंचा, जिंदा कारतूस एवं चोरी किया अन्य माल बरामद किया।