संभल: खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद, धड़ल्ले से कर रहे खनन का कार्य
यूपी के संभल में सरकारी मशीनरी को चलाने का एक फॉर्मूला ये भी है कि अवैध खनन माफियाओं के सुविधा शुल्क के बल पर सरकारी मशीनरी चलाई जाए। ये बात हम क्यों कह रहे हैं यह जानना भी बेहद जरूरी है। उत्तरप्रदेश में आज अधिकतर जनपदों में सुविधा शुल्क के बल पर खनन माफिया अवैध खनन कर अवैध ट्रैक्टर ट्रालियों से जनपद के कोने-कोने नदी का रेता और खेतों की मिट्टी लेकर दौड़ते हैं।
घटना जनपद सम्भल के थाना हयात नगर, नखासा थाना धनारी क्षेत्र की है जहां खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। अवैध खनन के सम्बंध में जब जिम्मेदाराना अफसरों से जानना चाहा तो अफसरों ने अपना आपा खोते हुए कुछ भी बोलने से साफ तौर पर मना कर दिया। दबी आवाज़ में अफसर बोले कि यहां और भी खबरें हैं उन पर काम करो, गौरतलब है कि क्या खनन माफियाओं के सुविधा शुल्क सें ही प्रदेश चल रहा है।
संभल से मुबारक अली की रिपोर्ट