हनी ट्रैप का शिकार हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह, मुकदमा दर्ज | Nation One
यदि आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है। खूबसूरत चेहरों वाली महिलाओं तथा लड़कियों की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने से पहले पूरी पड़ताल कर लें, क्योंकि आपकी एक चूक मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं और आप हनी ट्रैप के शिकार बन सकते हैं।
इंटरनेट मीडिया पर इन दिनों अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का गोरखधंधा तेजी से फैल रहा है। युवतियों द्वारा मोबाइल पर वीडियो काल कर स्वयं को अश्लील तरीके से दिखाकर लोगों को झांसे में लेने का एक नया दौर चल रहा है, जिसके चुंगल में युवा से लेकर बुजुर्ग तो कई लोग अंजाने में फंस जाते हैं।
इसी हनी ट्रैप का शिकार उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह भी हुए हैं, और अब उनकी वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी जा रही। वीडियो वायरल ना करने के एवज में रुपए मांगे जा रहे हैं। फिलहाल डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
शिकायत के अनुसार कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह ने बताया कि उनके WHATSAPP पर 30 सितंबर को एक वीडियो काल आई थी लेकिन व्यस्त होने की वजह से वह काल रिसीव नहीं कर पाए।
शाम के समय दोबारा वीडियो काल आने पर जब उन्होंने रिसीव की तो उसमें अश्लील वीडियो दिखाई देने पर उन्होंने तुरंत काल बंद कर दी।
उनका आरोप है कि काल के दौरान दूसरी ओर से वीडियो रिकार्ड की गई। बार-2 वीडियो काल आने पर उन्होंने नंबर ब्लॉक किया तो दूसरे नंबर से वीडियो काल आने लगी। प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह द्वारा फोन ना उठाने पर उन्हें एक मैसेज मिला।
मैसेज भेजने वाले ने साइबर क्राइम ब्रांच दिल्ली का अधिकारी बताते हुए अपना नाम गौरव मल्होत्रा बताया, और कहा कि यूट्यूब पर ना चले इसके लिए उन्हें रुपए देने होंगे। रुपए भेजने के लिए किसी सुनील परिहार का खाता नंबर भी भेजा गया।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि वह राजनीतिक पार्टी के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी है। ऐसे में कुछ लोगों द्वारा वीडियो काल कर उनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।
इस मामले में जोत सिंह ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को शिकायत दी। डीजीपी ने इस मामले में शुक्रवार को डालनवाला कोतवाली को मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए।
वहीं कोतवाली के इंस्पेक्टर एनके भट्ट का कहना है कि मामला चार महीने पुराना है और देरी से शिकायत मिलने पर अब मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले कांग्रेस नेता को बुलाकर उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।