देहरादून: राजधानी में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए है। भारी बारिश के कारण सड़को पर भी जगह-जगह जल भराव हो गया है। जिससे लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, मसूरी विधायल गणेश जोशी…
वही भारी बारिश के कारण बिंदाल नदी ने भी अब अपना विक्राल रूप धारण कर दिया है। नदी के उफान पर आने से आर्यनगर में राजीव नगर पुल के पास अत्यधिक नुकसान हुआ है। वही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, मसूरी विधायल गणेश जोशी और प्रशासनिक अधिकरियों ने सोमवार को दैवीय आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होने आपदा प्रभावित लोगो से मुलाकात करेत हुए उनकी समस्याओं का भी जायजा लिया।
वही आपदा से ग्रस्त लोगो ने भट्ट और जोशी से अपनी परेशानियों…
इस दौरे के दौरान विधायक जोशी का पैर फिसलने के कारण वह चोटिल हो गए। कमर में दर्द की शिकायत के कारण उन्होंने एक प्राइवेट अस्पताल में जाकर अपनी जांच कराई। डाक्टरों ने उन्हें एमआरआई करने की सलाह दी। वही आपदा से ग्रस्त लोगो ने भट्ट और जोशी से अपनी परेशानियों को बताते हुए कहा कि जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से उनका घर बरबाद हो गया है और घरों व दुकानों में भी पानी घुस गया है। यही नहीं, भारी बारिश की वजह से पुश्ते ढह गए हैं। उन्होंने पीड़ितों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से मिलकर उनकी समस्या के निदान करने को कहेंगे।