बागपत में राज्यस्तरीय खिलाड़ी को गोली से उड़ाया, दोस्त घायल | Nation One
बागपतः उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बुधवार देर रात बदमाशों ने एक राज्य स्तरीय खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके साथी को गंभीर हालत में हायर सेंटर पहुंचाया।
अंधाधुंध फायरिंग से हड़कंप मच गया। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े तो पता चला कि एक युवक मौके पर घायल हालत में मदद के लिए चिल्ला रहा था और उसका साथी लहूलुहान अवस्था में जमीन पर अचेत पड़ा था।
लुहारी गांव में राज्य स्तरीय पहलवान छोटू उर्फ आकाश पुत्र नरेंद्र (19) का किसी से विवाद चल रहा था। बुधवार की रात छोटू अपने दोस्त भरत पुत्र देवेंद्र के साथ खेत से घूमकर गांव लौट रहा था, तभी चार लोग गांव में आये और पहलवान छोटू पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे। अंधाधुंध फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई परिणामस्वरूप पहलवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।
इधर, फायरिंग की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण उधर दौड़े तो ग्रामीणों को आता देख तीन बाइकों पर सवार बदमाश वहां से भाग निकले। ग्रामीणों ने दोनों को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने छोटू उर्फ आकाश पुत्र नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया जबकि, भरत पुत्र देवेंद्र (22) को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।
उधर, एक साथ दो युवकों पर जानलेवा हमले व फायरिंग की सूचना पर कोतवाल अजय शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश की लेकिन, बदमाशों का पता नहीं चल सका। देर रात घटना की जानकारी के लिए एएसपी मनीष मिश्र, सीओ आलोक कुमार व अन्य मौके पर पहुंचे। कोतवाल अजय शर्मा का कहना है कि आकाश राज्य स्तरीय पहलवान था।
खेल के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। उसके बाद गांव के युवक समझौते के लिए बुलाकर ले गए। वहां बातचीत के दौरान फिर से विवाद हो गया। इसके बाद बदमाशों ने आकाश और उसके साथी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, इसमें पहलवान आकाश की मौत हो गई जबकि, उसका साथी घायल है। आकाश की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। एसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि चार हमलावरों के नाम सामने आए हैं। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा।