देहरादून: नगर निगम चुनाव को लेकर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। इस दौरान नगर निगम में पुलिस बल भी तैनात रहा। शनिवार को सुबह 10 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। जो शाम पांच बजे तक चलेगी। इसके बाद 22 और 23 अक्तूबर को दावेदार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसे लेकर शुक्रवार को तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। मेयर के अलावा पार्षदों के लिए सात कमरे बनाए गए हैं,
जहां 15-15 वार्डों के हिसाब से दावेदार नामांकन करा सकेंगे।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरुगेशन के आदेश के बाद देहरादून नगर निगम के नए प्रशासनिक भवन में नामांकन पत्रों की बिक्री के लिए आठ कमरे बनाए गए हैं। यहां प्रशासनिक भवन के बाहर बेरिकेडिंग की गई। इसके अलावा नए प्रशासनिक भवन परिसर के बाहर दावेदारों के साथ आने वाले लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। बैंक ब्लॉक में मौजूद नए भवन से मेयर पद के दावेदारों तथा नए प्रशासनिक भवन के सात कमरों में पार्षद पद के दावेदार अपना नामांकन कराएंगे।
रुद्रपुर में कलक्ट्रेट में बनाये गए नामांकन कक्ष में मेयर और पार्षद के अब तक एक भी नामांकन नहीं हुआ है। यहां पार्षद के 113 और मेयर पद पर 7 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं।