
नोमेंस लैंड में नेपालियों से पानी को लेकर भिड़े एसएसबी जवान | Nation One
पीलीभीतः इंडो-नेपाल सीमा पर नोमेंस लैंड में रास्ते पर पानी भरने को लेकर नेपाल के लोगों और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों में नोकझोंक हो गई. हालांकि, कुछ देर में ही मामला शांत हो गया. उच्चाधिकारी इस मामले से अनभिज्ञता जताने के साथ उनके यहां किसी भी प्रकार की झड़प होने से इन्कार कर रहे हैं. उत्तराखंड और नेपाल की सीमा से लगा हुआ पीलीभीत जनपद का गांव सुंदरनगर है.
इस गांव से कुछ दूर पर अंतर राष्ट्रीय पिलर संख्या 17 स्थापित है. बताया जा रहा है कि नेपाल सीमावर्ती भारतीय क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीण ने नेपाल के एक व्यक्ति की जमीन को बंटाई पर लिया है. ग्रामीण उस जमीन पर खड़ी फसल में ट्यूबवेल से पाइप के जरिये पानी खेत तक ले जा रहा था.
इस दौरान पाइप फट गया. पानी नोमेंस लैंड के रास्ते में भर गया.एसएसबी जवान जब गश्त करने पहुंचे तो वहां नेपाल के कुछ लोगों ने पानी भरने का विरोध किया. इस पर दोनों तरफ से नोकझोंक हुई. हालांकि कुछ देर बाद ही जवान और नेपाली ग्रामीण शांत हो गए. 49 वीं वाहिनीं एसएसबी के सहायक कमांडेंट आरके रमन ने बताया कि सुंदरनगर के पास 57 वीं वाहिनी एसएसबी उत्तराखंड की चौकी है, उन्हें किसी प्रकार की घटना की कोई जानकारी नहीं है. पिलर संख्या 17 के पास नेपाल की आबादी भी नहीं है. नेपाल के लोग सीमा से काफी दूर रहते हैं.