Srinagar: छात्रों ने की प्रोफेसर से मारपीट, गुस्साए टीचरों ने परीक्षा ड्यूटी का किया बहिष्कार, ऐसे हुए छात्र परेशान | Nation One
Srinagar: जकल काफी परीक्षांए चल रही है। इसी बीच हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में कल आयोजित होने वाली सेमेस्टर परीक्षा आधे घंटे तक बाधित रही, जिस वजह से छात्रों मे क्रोध के साथ काफी असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई।
बता दें कि मामला शांत करने के लिए परीक्षा भी आयोजित कराई गई। लेकिन यह पूरा मामला एक प्रोफेसर के साथ मारपीट को लेकर जुड़ा है।
Srinagar: इस वजह से हुआ बवाल
एचएनबी गढ़वाल विवि में इनदिनों सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। और इस दौरान रोज कक्ष में प्रवेश से पहले चेकिंग भी की जाती है। जिसमें एक छात्र के पास मोबाइल बरामद हुआ था।
छात्र फोम के इस्तमाल से नकल भी कर रहा था। जब प्रोफेसर की ओर से मोबाइल जमा कराने की बात हुई तो छात्र मारपीट पर उतर आया।
छात्रों ने ऐसे पीटा प्रोफेसर को
साथ ही अन्य छात्रों ने भी उसका साथ दिसा और असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ मारपीट कर दी। आपोर लगाया गया है कि छात्रों ने प्रोफेसर के कपड़े भी फाड़ डाले। जिसके तहत प्रोफेसरों ने परीक्षा में ड्यूटी देने से इंकार कर दिया।
इस मामले पर प्रोफेसरों का कहना है कि इस तरह की परिस्थितियों में किसी भी फैकल्टी के लिए परीक्षा से संबंधित कोई भी ड्यूटी करना संभव नहीं है।
वहीं बेसलूखी करने वाले छात्रों के खिलाफ विवि की ओर से कार्रवाई करने की मांग को लेकर परीक्षा बहिष्कार कर दिया।
जिसके बाद विवि प्रशासन ने प्रोफेसरों के साथ बैठक की और उन्हें समझाकर परीक्षा ड्यूटी देने के लिए कहा और आधे घंटे बाद परीक्षाएं शुरू हुई।
जानकारी के लिए बता दें कि छात्र काफी परेशान हुए। छात्र 8 बजे से शुरू होने वाले परीक्षा देने के लिए 7:30 बजे परिसर पहुंचे, लेकिन कोई भी प्रोफेसर परीक्षा कक्ष में नहीं पहुंचा था।