श्रीनगर: अलकनंदा नदी ने पार की चेतावनी रेखा,जारी हुआ अलर्ट…

श्रीनगर: अलकनंदा नदी ने पार की चेतावनी रेखा,जारी हुआ अलर्ट...

उत्तराखंड: पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से नदी नाले उफान पर आ गए है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही चमोली जिले में बुधवार रात हुई बारिश से श्रीनगर में अलकनंदा नदी का पानी उफान पर आ गए है। जिसके चलते अलकनंदा नदी का पानी बृहस्पतिवार की सुबह से ही चेतावनी रेखा के पार पहुंच चुका है। जिसके चलते प्रशासन ने एहतियातन लोगों से नदी के तट की ओर ना जाने की अपील की है।

श्रीनगर: अलकनंदा नदी ने पार की चेतावनी रेखा,जारी हुआ अलर्ट...

दरअसल नौ बजे बाद नदी का जलस्तर कम होने लगा। दूसरी ओर, नदी में भारी मात्रा में सिल्ट आने से श्रीनगर जल विद्युत परियोजना में विद्युत उत्पादन प्रभावित हो गया। परियोजना की डीएसबी (डी-सिल्ट बेसिन) में सिल्ट भरने से कंपनी को उत्पादन बंद करना पड़ा। बृहस्पतिवार तड़के अलकनंदा नदी उफान पर आ गई। श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की झील से रात भर पानी छोड़ा जाता रहा। इससे स्नान घाट पूरी तरह जलमग्न हो गए।

जरूर पढ़े:चमोली: आकाशीय बिजली गिरने से एक और मौत,बदरीनाथ व केदारनाथ हाईवे बाधित…

सुबह 6 बजे अलकनंदा वार्निंग लेवल 535 को पार कर गई। जिला प्रशासन ने तहसील प्रशासन को अलर्ट करते हुए उपकरणों के साथ तैयार रहने के निर्देश दिए। साथ ही आम लोगों से खतरे की दशा में तटीय क्षेत्र की ओर न जाने को कहा। जिला प्रशासन की निर्देश पर एसडीएम माया दत्त जोशी ने नगर पालिका के माध्यम से क्षेत्र में एनाउंस करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की। लगभग 9 बजे बाद जल स्तर कम हो गया। वहीं, श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की डीएसबी पूरी तरह से सिल्ट से भर गई, जिसके चलते सुरक्षा की दृष्टि से टरबाइनों की पानी सप्लाई रोक दी गई। समाचार लिखे जाने तक विद्युत उत्पादन बंद था।

श्रीनगर: अलकनंदा नदी ने पार की चेतावनी रेखा,जारी हुआ अलर्ट...