श्रीलंका में जो कुछ भी हुआ उससे भारत को सबक लेने की जरूरत है – महबूबा मुफ्ती | Nation One

srilanka

Srilanka: पिछले दिनों से श्रीलंका काफी मुसीबतों का सामना कर रहा है। वहीं इसे लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी यानी पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को एक टिप्पणी दी है।

बता दें कि उनका कहना है, भारत को श्रीलंका के मौजूदा हालात से सबक लेना चाहिए, क्योंकि देश ‘उसी राह पर आगे बढ़ रहा है’ जिस रास्ते पर पड़ोसी देश है।

जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका में अभूतपूर्व आर्थिक संकट के बीच महिंदा राजपक्षे ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

इसे भी पढ़े – Railway Baby Berth: मां संग महफूज़ सो सकेगा बच्चा, नहीं लगेगा कोई किराया, इस ट्रेन में मिलेगी ये सुविधा। Nation One

केवल इतना ही नही राजपक्षे को हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तारी की मांग का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें कम से कम आठ लोगों की जान चली गई।

इससे कुछ घंटों पहले उनके समर्थकों ने सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमला किया था।

Srilanka: प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा

जिसके तहत देश में कर्फ्यू लगाना पड़ा और राजधानी में सेना तैनात कर दी गई। इस हमले के बाद राजपक्षे के समर्थक नेताओं के विरुद्ध बड़े पैमाने पर हिंसा हुई।

दरअसल द्वीप राष्ट्र के लगभग 22 मिलियन लोग अर्थव्यवस्था और विदेशी मुद्रा का प्रबंधन करने में सरकार की विफलता से नाराज हैं।

इसे भी पढ़े – Chardham Yatra: चारधाम यात्रा को लेकर जारी हुई नई Advisory, अब ये रहेंगे नियम । Nation One

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती ने ट्वीट किया, “श्रीलंका में जो कुछ भी हुआ उससे सबक लेना चाहिए। वर्ष 2014 से भारत को सांप्रदायिक भय की ओर धकेला जा रहा है। यह उसी अतिराष्ट्रवाद और धार्मिक बहुसंख्यकवाद के रास्ते पर जा रहा है। सामाजिक तानेबाने और आर्थिक सुरक्षा को इसकी कीमत चुकानी होगी।”