Sports News : ‘न देंखें भारत-पाकिस्तान का मैच’ NIT प्रबंधन ने छात्रों को क्यों दिया ये निर्देश, पढ़ें | Nation One

Sports News

Sports News : श्रीनगर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) ने अपने छात्रों से रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप क्रिकेट मैच समूहों में न देखने या सोशल मीडिया मंचों पर मैच से जुड़ी कोई भी पोस्ट नहीं डालने के लिये कहा है।

Sports News : डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर की ओर से नोटिस जारी

‘डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर’ की ओर से जारी नोटिस में संस्थान प्रशासन ने मैच के दौरान छात्रों से उनको आवंटित किए गए कमरों में रहने के लिये कहा है।

Also Read : Uttarakhand News: अब हर 15 मिनट में मिल सकेगी मौसम की सटीक जानकारी, जानिए कैसे | Nation One
Also Read : Sports : नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, 89.08 मीटर थ्रो के साथ जीता लुसाने डायमंड लीग मीट का खिताब | Nation One

Sports News : विभिन्न देशों की क्रिकेट सीरीज चल रही

नोटिस में कहा गया है, ‘‘छात्रों को यह बात पता है कि दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में विभिन्न देशों की क्रिकेट सीरीज चल रही है।

अत: छात्रों को खेलों को एक खेल की तरह लेने तथा संस्थान/हॉस्टल में कोई भी अनुशासनहीनता न दिखाने को निर्देश दिया है।’’

Also Read : Politics : अध्यक्ष के चुनाव पर आज होगी कांग्रेस की हाई लेवल मीटिंग, ऑनलाइन जुड़ेंगी सोनिया | Nation One
Also Read : Noida Twin Towers Demolition: नोएडा के ट्विन टावर आज चंद सेकेंड में हो जाएंगे धराशायी | Nation One