पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से हटाई गई SPG सुरक्षा, जारी रहेगी ये सुरक्षा…
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की सुरक्षा वापस ले ली गई है। इस बाबत गृह मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान सुरक्षा कवर की समीक्षा की गई है। यह समीक्षा सुरक्षा एजेंसियों की ओर से संभावित खतरे को देखते हुए की जाती है। गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि SPG सुरक्षा हटाए जाने के बाद मनमोहन सिंह को जेड प्लस की सुरक्षा कवर दी जाएगी।
गृह मंत्रालय ने पिछले महीने भी देश के कई बड़े नेताओं को मुहैया कराई जाने वाली सुरक्षा की समीक्षा की थी। गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, बीएसपी सांसद सतीश चंद्र मिश्रा, यूपी बीजेपी के नेता संगीत सोम, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी की सुरक्षा घटा दी गई।
ज़रूर पढ़ें: ऋषिकेश : पुलिस ने इस तरह किया देह व्यापार का भंडाफोड़, सीए समेत पांच गिरफ्तार
बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले दिनों कुछ सांसदों की सुरक्षा व्यवस्था घटाने का फैसला लिया था। सरकार के इस फैसले से 1300 से अधिक कमांडो इस ड्यूटी से कार्यमुक्त हुए थे।