अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की कोरोना वायरस से मौत की अटकलें, कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं | Nation One
मुंबई बम धमाकों का मास्टर माइंड और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की कोरोना वायरस से मौत की खबरें लगातार सामने आ रहीं है। वहीं इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
बता दें कि शुक्रवार को इंटेलिजेंस एजेंसियों के हवाले से रिपोर्ट आई थी कि दाऊद और उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव हैं।
संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दाऊद और उसकी पत्नी को कराची स्थित मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके गार्ड्स और दूसरे स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है।
जानकारी के अनुसार दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम ने अज्ञात जगह से फोन कर दाऊद की मौत वाली खबर पर विराम लगाया है।
अनीस ने दावा किया है कि दाऊद के परिवार के सभी सदस्य एकदम ठीक है। उनके परिवार में किसी को भी कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं हुआ है।
अनीस ने बताया कि दाऊद यूएई के लग्जरी होटल और पाकिस्तान में बड़े कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के अलावा ट्रांसपोर्ट का बिजनेस भी चला रहा है।
आपको बता दें कि इसके पहले भी दाऊद इब्राहिम ने अपने आप को मरा हुआ बताने की साजिश करके कई बार मीडिया में ऐसी खबर फैलाई है।