आत्‍मनिर्भर भारत बनाने के लिए नीतिगत और संरचनात्‍मक सुधारों पर विशेष जोर | Nation One

वित्‍त मंत्रालय ने कोविड-19 से प्रभावित देश की अर्थव्‍यवस्‍था को पटरी पर लाने के लिए घोषित आर्थिक पैकेज के सिलसिले में कई घोषणाएं की हैं।

वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन और वित्‍त राज्‍यमंत्री अनुराग ठाकुर ने आज नई दिल्‍ली में संवाददाता सम्‍मेलन में आर्थिक पैकेज की चौथी किस्‍त की घोषणा करते हुए कहा कि आत्‍मनिर्भर भारत बनाने के लिए नीतिगत और संरचनात्‍मक सुधारों पर विशेष जोर दिया जाएगा।

उन्‍होंने कहा कि हमें कडी प्रतिस्‍पर्धा और वैश्विक मूल्‍य श्रृंखला की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। वित्‍तमंत्री सीतारामन ने कहा कि देश को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए निवेश बढाने के वास्‍ते नीतिगत सुधारों की आवश्‍यकता होगी।