Spain : यहां स्कर्ट पहनकर स्कूल आ रहे हैं पुरुष टीचर्स, पीछे की वजह है बेहद दिलचस्प | Nation One
सोशल मीडिया पर अक्सर अजीबो-गरीब चीज़ें वायरल होती रहती हैं। कुछ वीडियोज ऐसी होती हैं, जिन्हे लोग काफी पसंद करते हैं।
सोशल मीडिया पर कोई भी खबर बेहद तेज़ी से फैलती है। ऐसी ही कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर साझा की जा रही हैं।
दरअसल, स्पेन में एक कैंपेन चलाया जा रहा है, जहां स्कूलों के टीचर स्कर्ट पहनकर आने लगे हैं। पूरे देश में इस कैंपेन ने एक आंदोलन का रूप ले लिया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर 2020 में स्पेन में एक छात्र के स्कर्ट पहनकर क्लास में आने के बाद उसे स्कूल से निकाल दिया गया था।
इसके साथ ही उसे मानसिक रूप से कमजोर बताकर मनोवैज्ञानिक के पास भेजा गया। इसके बाद उस बच्चे के सपोर्ट में पूरे देश में कैंपेन चल रहा है और टीचर्स के अलावा कई अन्य लोग स्कर्ट पहनने लगे हैं।
यह आंदोलन जेंडर इक्वालिटी को लेकर छेड़ा गया है और अब पूरे स्पेन में ‘द क्लॉथ्स हैव नो जेंडर’ कैंपेन चल रहा है। इस आंदोलन को पूरे देश में समर्थन मिल रहा है।
स्कूल से निकाले जाने के बाद छात्र ने अपनी स्टोरी टिकटॉक के जरिए शेयर की और बताया कि वो इस तरह सिर्फ महिलावाद और विविधता का समर्थन करना चाहता था।
स्कर्ट पहनने की वजह से बच्चे को स्कूल से निकाले जाने के बाद मैथ टीचर जोस पिनास ने द क्लॉथ्स हैव नो जेंडर आंदोलन नवंबर में शुरू किया गया।
हालांकि यह अभियान ने पिछले महीने ज्यादा चर्चा में आया, जब विर्जेन डी सेसेडोन प्राइमरी स्कूल के टीचर मैनुअल ओर्टेगा और बोरजा वेलाक्वेज स्कर्ट पहनकर स्कूल पहुंच गए।