विदाई समारोह में एसपी ने कहा- दिल में रहेगा सिंगरौली

सिंगरौली जिले के पुलिस कप्तान अभिजीत रंजन के स्थानांतरण पर उन्हें विदाई दी गई। इस मौके पर विन्ध्यनगर सूर्या भवन में आयोजित विदाई समारोह के दौरान अधीनस्थों ने स्थानांतरित पुलिस कप्तान को स्मृति चिन्ह भेंट किए और पुष्पहार पहनाकर विदाई दी।

विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए मौके पर मौजूद डीएम केवीएस चौधरी ने भी पुलिस कप्तान अभिजीत रंजन के कार्य काल की सराहना की। तो वही एसडीपीओ नीरज नामदेव ने इनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा, इनसे काफी कुछ सीखने को भी मिला।

जिला जज ने पुलिस कप्तान अभिजीत रंजन के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि जिस निर्भी कता व बुद्धिमता के साथ एसपी साहब ने जिले को अमन चैन दिया तथा पुलिस पब्लिक मैत्री को बनाने में सहयोग दिया उसे वर्तमान एसपी से भी आशा करता हूं कि उसे और मजबूत करेंगे।

अंत मे एसपी अभिजीत रंजन ने सिंगरौली वासियो के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि सिंगरौली हमेशा दिल मे रहेगा। मौकेपर नगर निगम आयुक्त शिवेंद्र सिंह एएसपी प्रदीप शेंडे एसडीओपी, टीआई अरुण पाण्डेय टीआई राघवेंद्र द्विवेदी, टीआई मनीष त्रिपाठी टीआई नागेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य कर्मचारी पत्रकार उपस्थित थे।

 

सिंगरौली, मध्यप्रदेश से उपेन्द्र दुबे की रिपोर्ट