यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन सपा व कांग्रेस का प्रदर्शन | Nation One
लखनऊ: आज 15 दिसंबर को विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है। सत्र के पहले दिन ही विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी योजना बना ली है।
बता दें कि विधानभवन के 3 दिन तक चलने वाले इस सत्र में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के सदस्यों ने बढ़ती महंगाई, कानून व्यवस्था और शिक्षक भर्ती के मुद्दों पर सरकार को चौतरफा घेरने की योजना बनाई है। आज सुबह से ही सदन के बाहर विपक्ष के सदस्यों ने अपना विरोध दर्ज किया।
हालंकि 16 दिसंबर को वर्तमान वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट, अगले वित्तीय वर्ष का अंतरिम बजट और 2022-23 के शुरुआती 4 महीनों के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया जाएगा।
शीतकालीन सत्र बुधवार को 100 प्रस्तावों के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी। सदन में बजट पेश होने के बाद प्रश्न लिए जाएंगे। इसके बाद सदन के एजेंडा के अनुसार आगे की कार्यवाही होगी। इस दिन शाम 4:30 बजे विधानसभा के सभी सदस्यों का ग्रुप फोटो होगा और 17 दिसंबर को सदन में दूसरे अनुपूरक बजट पर चर्चा कर उसे पारित किया जाएगा।
बता दें कि वित्तीय वर्ष के लिए पेश किए जाने वाले दूसरे अनुपूरक बजट में किसानों के लिए बड़ा ऐलान हो सकता है। केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि के तर्ज पर राज्य सरकार अपने खजाने से भी अन्नदाताओं को बड़ी सौगात दे सकती है। वहीं कुछ खास संवर्गों के कर्मचारियों और श्रमिकों के लिए भी घोषणा हो सकती हैं।