सोनू सूद की फिर दरियादिली, 14 बच्चों को भेजे स्मार्टफोन | Nation One

मुंबई। फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने फिर दरियादिली दिखाई है। अबकी बार उन्होंने चंडीगढ़ के दोस्त करन गिल्होत्रा के माध्यम से हरियाणा के मोरनी के 14 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन भेजे हैं। स्कूल के 20 फीसदी छात्रों को यह स्मार्टफोन उपलब्ध करवाए जाने हैं। इन बच्चों के पास ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन नहीं थे। फोन पाकर बच्चे फूले नहीं समा रहे हैं। मोरनी के सरकारी स्कूल के प्राचार्य पवन जैन ने बताया कि सोनू सूद के दोस्त करन गिल्होत्रा ने उनसे संपर्क किया था। करन ने उनसे पूछा कि कितने छात्र ऐसे हैं, जिनके पास मोबाइल फोन नहीं हैं।

उन्होंने करन को लिस्ट बनाकर दे दी। लिस्ट में यह देखा यह गया कि किन छात्रों को फोन की आवश्यकता ज्यादा है। उन्होंने बताया कि बड़ी क्लास के ज्यादातर छात्र को फोन की ज्यादा जरूरत है। यह सारी लिस्ट तैयार करने के बाद प्राथमिकता के आधार पर ऑनलाइन पढ़ाई करवाने के लिए स्मार्टफोन प्राचार्य को दे दिए गए।

इन्हें बच्चों को उनके घरों पर वितरित कर दिया गया। प्राचार्य ने बताया कि सोनू सूद और करन गिल्होत्रा ने बीस फीसदी छात्रों के लिए फोन देने को कहा है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही वह अन्य छात्रों को भी फोन देंगे। बता दें कि कोरोना काल में सोनू सूद मसीहा बनकर उभरे हैं। वह हजारों जरूरतमंद लोगों को बसों के माध्यम से उनके घरों तक पहुंचा चुके हैं। इसके अलावा कई सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने से वह चर्चा में बने हुए हैं।