सोनू सूद एक बार फिर बने गरीबों के मसीहा, एक्टर की दरिया-दिली देख फिदा हुए फैंस | Nation One
कोरोना काल में सोनू सूद ने आगे बढ़कर मजदूरों की मदद की है। जब मजदूरो को अपने घर जानें के लिए कोई सुविधा नही थी तब सोनू सूद ने आगे आकर मजदूरो की मदद करी थी, और दुआओं के साथ लोगो की काफी प्रशन्सा भी कमाई।
वहीं अब हाल ही में सोनू सूद ने एक ऐसा काम किया है जिसके बाद हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है। बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के फुटपाथ पर सो रही एक भूखी-प्यासी महिला को सोनू सूद ने छत देने की बात कही है। सोनू ने अपने ट्वीट में लिखा- कल इस परिवार के सिर पर छत होगी। इन छोटे बच्चों के लिए एक घर जरूर होगा।
https://twitter.com/SonuSood/status/1284912607485280256
वहीं एक यूजर्स ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘काश सभी अमीर थोड़ा- थोड़ा सीख लें तो बहुत कुछ बदल सकता है।’ वही दूसरे ने लिखा है कि, ‘जो काम प्रशासन को करना चाहिए था वो एक्टर कर रहा है, और प्रशासन काम करने की एक्टिंग।’
वहीं सोनू के इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। लोग उन्हें सुपरहीरो कह रहे हैं। सोनू लगभग हर एक शख्स का जवाब दे रहे हैं और उन्हें इस बात की तसल्ली भी दे रहे हैं कि वे जल्द से जल्द उनकी मदद करेंगे।
नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट