एक बार फिर मसीहा बने सोनू सूद, चमोली आपदा में पिता को खोने वाली बच्चियों को लिया गोद | Nation One
मुश्किल कितनी भी बड़ी क्यों ना हो, संकट कितना भी क्यों ना गहरा जाए, एक्टर सोनू सूद लोगों को उम्मीद का दामन नहीं छोड़ने देते हैं। वे कभी किसी गरीब की मदद करते हैं, तो कभी कैंसर पीडितों की सहायता के लिए आगे आते हैं। सोनू के इन कामों की वजह से बहुत लोग उन्हें भगवान की तरह मानने लगे हैं। बता दें कि इस बार सोनू सूद ने चार बच्चों को गोद लिया है।
यह भी पढ़ें : नेताजी करियर के बारे में सोचते तो भारत को आजाद हिन्द फौज कभी न मिली होती : केंद्रीय गृहमंत्री
बताया जा रहा है कि चमोली हादसे में टिहरी जिले के आलम सिंह पुंडीर की मौत हो गई। जिस समय ये त्रासदी आई, तब आलम एक टनल में ही काम कर रहे थे। वे पेशे से एक इलेक्ट्रीशियन बताए गए हैं। उनके निधन से पूरा परिवार बेबस और बिना सहारे के रह गया है।
आलम की चार बेटियां भी हैं जो अपने पिता के जाने से बुरी तरह टूट गई हैं। अब सोनू सूद की तरफ से इन बेटियों को नया भविष्य देने की तैयारी है। एक्टर की टीम ने बताया है कि सोनू इस परिवार की चारों बेटियों को गोद लेना चाहते हैं। वे उनकी पढ़ाई से लेकर शादी तक, हर खर्चा उठाने को तैयार हैं।
बता दें कि 7 फरवरी को चमोली जिले के तपोवन इलाके में हैंगिंग ग्लेशियर टूटने के बाद आई आपदा में बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ है। नदियों के उफान और मलबे के साथ करीब 204 लोग लापता हुए हैं, उनमें ज्यादातर तपोवन क्षेत्र में स्थापित ऋषिगंगा और विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना में काम करने वाले थे। इनमें 63 के शव मिल गए, बाकी की तलाश जारी है।