रूटीन चेकअप के लिए सोनिया अमेरिका रवाना, राहुल भी गए | Nation One
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उपचार के लिए अमेरिका रवाना हुई हैं. राहुल गांधी भी उनके साथ गए हैं.पार्टी महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह जानकारी दी। सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ”कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चिकित्सा जांच के लिए विदेश गई हैं.
यह चिकित्सा जांच महामारी के कारण टल गई थी. उनके साथ राहुल गांधी भी गए हैं’. उन्होंने कहा, ‘इस मौके पर हम उनकी अच्छी कामना के लिए धन्यवाद देते हैं. बता दें कि, इसके पहले सोनिया गांधी को जुलाई के आखिरी में दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भी रूटीन जांच के लिए भर्ती कराया गया था.
संगठन में किया व्यापक फेरबदल
विदेश जाने से पहले सोनिया गांधी ने शुक्रवार 12 सितंबर) को संगठन में व्यापक बदलाव को मंजूरी प्रदान की.सोनिया गांधी ने बेटी प्रियंका गांधी समेत कुल नौ महासचिव नियुक्त किए हैं. बतौर अध्यक्ष उन्होंने अपने कामकाज में मदद के लिए 6 सदस्यीय स्पेशल कमिटी का गठन किया. कांग्रेस पार्टी संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए गुलाम नबी आजाद को महासचिव पद से हटाया गया.