कुछ इस तरह महिला को नौकरी के बहाने शारीरिक संबंध बनाने पर किया मजबूर
वाराणसी : आखिर कब महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करेगी। आए दिन महिलाओं के साथ अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। अब तो सरकारी विभागों में भी महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है।
महिला कर्मचारी का आरोप है कि 3 माह पूर्व बिजली विभाग हुकुलगंज वर्तमान ऑफिस इमलिया घाट एक्ट में अकाउंटेंट के सहयोगी के पद में वह संविदा कर्मी के रूप में तैनात हैं। 10 से 15 दिन तक बीतने के बाद वहां कार्यरत एक दलाल ने उसको फोन कर पहले उसके साथ अश्लील बातें कीं और फिर उसे होटल में उच्च अधिकारियों के साथ मिलने की बात कही।
ये भी पढ़ें : वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का निधन,पीएम मोदी ने जताया शोक
महिला ने आरोप लगाया है कि उसे संविदा से परमानेंट नौकरी पर किए जाने के लिए लगातार विभाग के कुछ अधिकारी भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने को दबाव डाल रहे थे। महिला का ये भी कहना है कि मुझसे सुलह के लिए दबाव बनाया जा रहा था। सुलह न करने पर मुझे नौकरी से भी निकाल दिया गया।
वहीं महिला ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि इसकी शिकायत उसने विभाग में कई अधिकारियों से की, लेकिन उसे धक्का देकर कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया और वहां पर काम करने वाले कुछ सीनियर कर्मचारियों ने उसे 25 हजार रुपये देकर अपना मुंह बंद करने की भी बात कही। इससे आगे जाकर उसने इसकी शिकायत 1090 पर भी की है। फिलहाल इस मामले में जिलाधिकारी ने पुलिस को हस्तांतरित कर दिया है.