कुछ इस तरह दून में छाया ‘सुल्तान’….जानिए आखिर कौन है ‘सुल्तान’…

परेड ग्राउंड

देहरादून : देहरादून के परेड ग्राउंड में सुल्तान का जलवा देखने के लिए लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा है। अब आप लोग ‘सलमान खान‘ को ‘सुल्तान‘ मत समझ लेना। यहां पर बात पशु प्रदर्शनी में सबके आंखों का तारा बने सुल्तान की हो रही है। सुल्तान दुनिया के सबसे बेहतरीन भैसों में से एक है। पूरे देश भर में लगने वाली पशु प्रदर्शनी में सुल्तान को देखने की लोगों में होड़ लगी रहती हैं।

ज़रूर पढ़ें : रमेश रंगनाथन होंगे उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस…

देहरादून में 1600 किलो. का सुल्तान…

बता दे कि शुक्रवार को देहरादून में 1600 किलो. के सुल्तान को देखने के लिए लोगों की भीड़ गई। इतना ही नहीं लोगों ने उसके साथ खूब सेल्फी भी ली। प्रोग्रेसिव डेरी फारमर्स एसोसिएशन (पीडीएफए) की ओर से आयोजित दून अंतरराष्ट्रीय पशु एवं कृषि मेले में पहुंचे सुल्तान और रुस्तम के साथ लोगों ने जमकर सेल्फी ली।

मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया…

परेड ग्राउंड में आयोजित मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। मेले में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पशुपालकों ने अपने पशुओं की प्रदर्शनी लगाई। मेले में मुर्रा नस्ल का सुल्तान, रुस्तम, राजा (भैंसा) आकर्षण का केंद्र रहे। जिनकी कीमत करोड़ में है।

रुस्तम की लंबाई 16.5 फीट…

रुस्तम के मालिक दलेल सिंह ने बताया कि भैंसे की लंबाई 16.5 फीट है। उसकी रोजाना की खुराक में 20 लीटर दूध, गाजर, फल, दही, दाना और हरा चारा शामिल है। उन्होंने बताया कि वह रुस्तम का वीर्य बेचकर हर साल लगभग 40 लाख रुपए कमाते हैं। दलेल सिंह ने बताया कि कृषि के बजाए पशुपालन में अधिक लाभ मिलता है।

सुल्तान की हैदराबाद से पंजाब तक 21 करोड़ कीमत…

वहीं सुलतान के मालिक नरेश बेनीवाल ने बताया कि मुर्रा जाति के सुल्तान की हैदराबाद से पंजाब तक 21 करोड़ कीमत लग चुकी है। देशभर में लगने वाली पशु प्रदर्शनी में उसकी कीमत लगती रहती है, लेकिन नरेश सुल्तान (भैंसा) को अपने बच्चे की तरह अनमोल मानते हैं। सुल्तान एक दिन में 8 किलों दूध पीता है। साथ में 10 किलो दाना खाने के अलावा 20 किलों चारा खाता है।

सुल्तान की उम्र साढ़े नौ साल….

हरियाणा कैथल के बूढ़ा खेड़ा गांव के रहने वाले किसान नरेश बेनीवाल ने बताया कि 2012 में दो लाख चार हजार में सुल्तान को छोटे बच्चे के रूप में रोहतक से खरीदा था। उसके बाद तीन साल उसकी परवरिश के बाद बाद सुल्तान अच्छी खासी आमदनी का स्रोत बन गया। आज सुल्तान की उम्र साढ़े नौ साल की है। सुल्तान के वीर्य को 300 रूपये के हिसाब से अब तक एक लाख लोगों को बेच चुके हैं। उसके नस्ल से पैदा हुए भैसें 15 से 20 किलों की दूध देती है। नरेश की माने तो सुल्तान की नस्ल आगे बढ़ने से जहां एक तरफ उनका देश दुनिया में नाम हो रहा हैं, वही इस वजह से रोजगार भी खूब चल रहा है।