
विजयदशमी व दशहरा से जुड़ी कुछ खास बातें…
जहाँ देशभर में आखिरी नवरात्रि नवमी का पूजन किया जा रहा है..तो वहीं कल विजयदशमी और दशहरा का आगमन होगा…विजयदशमी व दशहरा का नाम सुनते ही बुराई पर अच्छाई की जीत का एहसास होता है…त्यौहारों के इस महीने में हर कोई उमंग से भरा है…दशहरा का पर्व उल्लास का पर्व है जिसका सब बेसब्री से इन्तजार करते है…चलिए हम आपको बताते हैं विजयदशमी व दशहरा से जुड़ी कुछ खास बातें…
विजयदशमी के नाम से मनाया जाने वाला त्योहार दशेहरा, हिन्दू धर्म के द्वारा हर साल पूरे भारत में हर्षोलास से मानाया जाता है… माना जाता है कि विजयादशमी पर देवी दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरान्त महिषासुर पर विजय प्राप्त कि थी… मां की इस विजय को ही विजयदशमी के नाम से मनाया जाता है……साथ ही इस दिन अस्त्र और शस्त्र कि भी पुजा की जाती है…तो वहीं पौराणिक कथाओं के अनुसार जब श्री राम 14 वर्षों के वनवास में थे तो लंकापति रावण ने उनकी पत्नी माता सीता का अपहरण कर उन्हें लंका की अशोक वाटिका में बंदी बना कर रखा था। श्रीराम ने अपने छोटे भाई लक्ष्मण, भक्त हनुमान और वानर सेना के साथ रावण की सेना से लंका में ही पूरे नौ दिनों तक युद्ध लड़ा था…मान्यता है कि उस समय प्रभु राम ने देवी माँ की उपासना की थी और उनके आशीर्वाद से आश्विन मास की दशमी तिथि पर अहंकारी रावण का वध किया…और पुरे देशभर में असत्य पर सत्य की जीत का उदाहरण दिया…तब से इस दिन को दशहरा के रुप में मनाया जाता है…
आपको बता दें इस बार पूरे देश में विजयादशमी व दशहरा का पर्व 8 अक्टूबर को मनाया जा रहा है… तो वहीं इसी के साथ दीपावली की तैयारीयाँ भी जोरो शोरों से शुरु हो गयी…