बाजपुर में सिपाही ने खोखा स्वामी के भाई को कार से कुचला, गिरफ्तार | Nation One
रुद्रपुर : रिश्तेदारों से विवाद होने पर गुस्साए सिपाही ने खोखा स्वामी के भाई को कार से कुचलकर मार डाला। घटना से क्षुब्ध लोगों ने रात में ही शव थाने पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। आईजी अजय रौतेला, एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर समेत कई अफसर मौके पर पहुंच गए। बाद में सिपाही व उसके दो साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।
जानकारी के अनुसार बीती रात बाजपुर क्षेत्र में कांस्टेबल प्रवीण, अपने रिश्तेदार गौरव राठौर निवासी बाजपुर, जीवन निवासी नैनीताल के साथ अजय रुहेला व गौरव रुहेला (दोनों भाई) पुत्र अशोक रुहेला निवासी बाजपुर के पान के खोखे पर गए। वहां किसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
मामला तूल पकड़ने पर कुछ अन्य लोग भी एकत्र हो गए। भीड़ बढ़ती देखकर गुस्साए सिपाही ने कार उठाई और तेजी में आकर खोखा स्वामी अजय के भाई गौरव के ऊपर कार चढ़ाकर साथियों समेत भाग निकला। गंभीर रूप से घायल को हल्द्वानी ले जाने लगे लेकिन, रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
मृतक के भाई अजय रुहेला ने आरोप लगाया कि विवाद के बाद उसके भाई गौरव रुहेला को जानबूझकर कार से कुचला गया। परिजन शव को लेकर थाने पहुंच गए और जम कर हंगामा किया। बाद में भीड़ को शांत करते हुए कांस्टेबल प्रवीण थाना बाजपुर, गौरव राठौर निवासी बाजपुर, जीवन निवासी नैनीताल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण की विवेचना एसएचओ काशीपुर संजय पाठक को सौंपी गई है।