इतने की तो स्कूटी नहीं जीतने का कट गया चालान, पर्ची सोशल मीडिया पर वायरल

New Vehicle Act 2019

नई दिल्ली: New Vehicle Act 2019 लागू होने के बाद आए दिन भारी भरकम चालान होने का मामला सामने आ रहे है। वहीं बिना हेलमेट पहने, बिना कागजों के स्कूटी दौड़ाना एक युवक को भारी पड़ गया। ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी का 33 हजार रुपये का चालान किया है। स्कूटी मालिक ने कोर्ट में चालान जमा कर दिया है। चालान की पर्ची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

New Vehicle Act 2019

स्कूटी चालक ने 16 सितंबर को साकेत स्थित एमएम आशीष कुमार गुप्ता की कोर्ट में 33 हजार का चालान जमा कराया। वहीं वाहन चालक का कहना था कि उसकी स्कूटी पुरानी है और उसकी कीमत महज कुछ हजार ही है। जबकि उससे दुगना तो उनको चालान जमा करना पड़ा।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार स्कूटी का चालान साकेत इलाके में किया गया है। एएसआई वेद प्रकाश ने जे-ब्लाक, साकेत में स्कूटी चालक विशाल को रोका था। चालक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था और खतरनाक ढंग से वाहन चला रहा था। बहुत ही मुश्किल से उसे काबू किया गया। चालक के पास स्कूटी के न तो कोई कागजात थे न ही उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस था। आरोपी ने मौके से भागने की कोशिश की और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया। पुलिसकर्मियों ने उसकी स्कूटी को जब्त कर लिया था।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2019: अब तीन बच्चों वाले भी लड़ पाएंगे पंचायत चुनाव