राज्य में अभी तक 38 कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 438 | Nation One
उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। राज्य में आज फिर अभी तक 38 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितो का आंकड़ा 438 हो चुका है।
जिनमें से 79 संक्रमित ठीक हो चुके है, जबकि अऊ तक चार की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य में कोरोना के अभी 342 संक्रिय मरीज है, जिनका उपचार चल रहा है।
आज जो 38 मामले सामने आए है उन्में से 3 देहरादून से, 6 हरिद्वार से, 13 पौड़ी और 16 टिहरी से सामने आए है।