पहाड़ों की रानी मसूरी में बर्फबारी ने तोड़ा वर्षों पुराना रिकार्ड
मसूरी ब्रेकिंग न्यूज
पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम का मिजाज लगातार बदलता जा रहा है। जनवरी माह में पाँचवी बार हिमपात हुआ। देर रात्रि को हुए हिमपात ने मसूरी को अपने आगोश में सिमट लिया है। एक माह में बर्फवारी ने कई वर्षों पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है।
बतादें कि मसूरी में सोमवार से ही मौसम करवट बदलता जा रहा था। मंगलवार को पूरे दिन बारिश और रात के समय बर्फवारी के फव्वारों का गिरना शुरू हुआ तो देखते ही देखते पूरी मसूरी सफेद चादर से ढक गई।
मसूरी में सीजन के पाँचवे हिमपात ने पर्यटकों को उत्साहित तो जरूर कर दिया। लेकिन आम जन जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। वही धनोल्टी व जौनपुर विकासखण्ड की ऊंची चोटियों में मंगलवार दिन से ही जमकर बर्फवारी हुई है। जबकि ग्रामीण छेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी रहा है। बदलते मौसम के मिजाज ने लोगो को कई वर्षों पुराने दिनों की याद ताजा करवा दी है।